बचपन तो निर्दोष हैं
तो बचचो का क्या दोष हैं
इनके भविष्य की नैय्या
किस ओर हैं
इनके माता पिता को नहीं
इनका कोई होश हैं
सब अपने ही में मदहोश हैं
बचपन तो निर्दोष हैं
जिन हाथो में होना हो
कलम और किताब को
उन हाथो में परिवार
चलाने का बोझ हैं
प्रति-दिन न जाने
कितनो का शोषण होता हैं
फिर भी शासन -प्रशासन को
इनका नहीं कोई होश हैं
बचपन तो निर्दोष हैं
तो बचचो का क्या दोष हैं
मासूमअपने जन्म पर रोते हैं
बदहाली में अपना भविष्य खोते हैं
दहसत के साये में सोते हैं
कई अमानाविये घटनाये उनके
संग होते हैं
इस बात का ,न किसी को कोई अफ़सोस है
न कोई कदम बद रहा ,इनकी और है
बचपन तो निर्दोष हैं
तो बच्चो का क्या दोष हैं
लिखने वाला -आर.विवेक
इ-मेल -विवेक२१७४@जीमेल.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Very nice...
ReplyDeleteHila diya vivek babu....