जी रहे सभी देश
चाहे हो अपना देश या हो विदेश
सर्वत्र यह प्रश्न उठ रहा
अगला निशाना कौन है?
दहशत से दहलते है कई राज्य
कभी दिलली , कभी मुंबई, कभी गुजरात
अब प्रश्न उठ रहा
अगला निशाना कौन है?
दहसतगर्दो ने दहशत के लिए बनाया आशियाना
कभी यातायात के साधन, कभी भीड़
अब प्रश्न उठ रहा
अगला निशाना कौन है?
जो देश के है खेवनहार
बीच सदन में नोटों की करने लगे बौछार
वो दे रहे सन्देश, देखो सम्पूर्ण देश
देश का असली खज़ाना हम नेताओ के पास है
अब यह प्रश्न उठ रहा
देश के लिए समर्पित आज नेता कौन है?
महफूज यहाँ कोई नहीं
सिलसिला बम्ब्लास्ट का
हो सकता है सुरु कहीं
जब न बच सकी लोकसभा या विदंसभा की ज़मी
अब यह प्रश्न उठ रहा
आतंकियो के लिया ज़मी तैयार कर रहा कौन है ?
इसके लिए जिमेदार कौन-कौन है?
आतंकी खौफ के साये में
जी रहे सभी देश
चाहे हो अपना देश या हो विदेश
written By R.Vivek
E-mail-vivek2174@gmail.com

No comments:
Post a Comment